¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election 2019 || यहां नोटा ने एनडीए को पीछे छोड़ा

2020-04-07 0 Dailymotion

महाराष्ट्र्र ( Maharashtra ) में जहां भाजपा—शिवसेना के गठबंधन को लोगों ने ​स्वीकार कर स्पष्ट बहुमत देने की तैयारी कर ली है। वहीं यहां की एक सीट है जहां पर वोटर्स ने दोनों ही दलों को सिरे से नकार दिया है। हां हम बात कर रहे हैं महाराष्ट के लातुर ग्रामीण विधानसभा सीट की जहां पर वोटर्स ने नोटा में हजारों वोट डालकर सत्तारूढ भाजपा और शिवसेना के खिलाफ खुले में विरोध दर्ज करवा दिया है। यहां पर कांग्रेस से धीरज देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं।